पुलिस रहे मुस्तैद
पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना इंचार्ज को प्रभावित इलाकों में शहरवासियों की मदद करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। कमिश्नर बी.एल.सोनी ने कमिश्नरेट में हुई मीटिंग के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। शहर के चारों जिलों में दो-दो एसीपी को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने पानी भराव के इलाकों में दुर्घटना की सम्भावना को देखते हुए 24 घंटे पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। कुछ जगह ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है।
Leave a Reply