जयपुर डेयरी की पौ-बारह
ईद का त्यौहार जयपुर डेली के लिए भी मुबारक ही रहा। सेंवइंयों के कारण दूध की जरूरत होती है और पूरे शहर को दूध देने की जिम्मेदारी जयपुर सरस डेयरी के कंधों पर है। जयपुर डेयरी के मुताबिक ईद के मौके पर शहर और आसपास के इलाकों में दूध की रिकॉर्ड सप्लाई की गई है। सोमवार को 9 लाख 51 हजार लीटर दूध की सप्लाई हुई। जयपुर डेयरी के अनुसार ईद के त्योहार को देखते हुए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में स्थित बूथों पर पॉलीपैक दूध की विशेष व्यवस्था की गई थी। मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त दूध सप्लाई वाहन लगाए गए थे। जयपुर डेयरी ने दावा किया है कि पहला मौका है जब एक दिन में ईद पर इतना दूध सप्लाई हुआ है।
Leave a Reply