बारिश की लगी झड़ी
एक बार फिर बारिश की झड़ी लगी तो मन मयूरा नाच उठा। सुबह से ही बादलों से अटे रहे जयपुर ने दिनभर बारिश का नजारा देखा। खास बात यह रही कि पूरे जयपुर में बारिश हुई। गोनेर से लेकर चौमू तक और सांगानेर से लेकर आमेर तक बारिश हुई। लोगों के चेहरे खिल गए। कई दिनों से पड़ रही उमस से शहरवासियों को भी राहत मिली। कई दिनों के बाद ऐसा मौका आया जब पूरे शहर में तेज बरसात हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया। पर्यटक स्थल भी पर्यटकों से आबाद दिखे। वहीं तेज बरसात होने से शहर के मुख्य चौराहे रामबाग सर्किल, तीनमूर्ति सर्किल पर पानी भर गया। वाहन चालक भी काफी परेशान दिखे।
Leave a Reply