हो गए मतदान
राजस्थान यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश भर की यूनिवर्सिटीज, निजी यूनिवर्सिटीज, सरकारी गैर सरकारी कॉलेजों में शनिवार को मतदान हुए। वैसे तो पहले छह साल तक इन इलेक्शन्स पर बैन रहा था लेकिन छात्रों के कोर्ट में केस जीतने के बाद बीते तीन साल से इलेक्शन वापस शुरू हुए। कोर्ट के ही निर्देश पर पूरे प्रदेश में एक साथ एक ही दिन चुनाव हुए। कई विभागों कॉलेजों में निर्विरोध प्रत्याशी भी चुन लिए गए। दोपहर एक बजे तक मतदान हुए। मतगणना भी दो बजे से शुरू हो गई। वहीं समर्थकों ने लाख पाबंदियों के बावजूद जमकर हल्ला मचाया।
Leave a Reply