विधायक का चालान
राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने से गुजरी काली फिल्म चढ़ी विधायक कालीचरण सराफ की गाड़ी का आखिर छात्र नेताओं ने हंगामा करके चालान करवा ही दिया। हुआ यूं कि यातायात पुलिस यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर से गुजर रहे वाहनों के चालान काट रही थी। पुलिस ने कई छात्र नेताओं की गाडिय़ों के चालान काटे। उसी दौरान विधायक कालीचरण की गाड़ी वहां से गुजरी। शीशों पर काले रंग की फिल्म चढ़ी थी। पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं करने पर छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा देख पुलिस को मजबूरन विधायक की गाड़ी का भी चालान बनाना ही पड़ा।
Leave a Reply