इनामों का दिया तोहफा
राज्य सरकार ने लंदन ऑलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर मेडल हासिल करने वाले भारतीय खिलाडिय़ों को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशानेबाजी में विजयकुमार और कुश्ती में सुशील कुमार को रजत मेडल जीतने पर 50-50 लाख रुपए देने का एलान किया। कांस्य पदक जीतने वालों में महिला मुक्केबाज मेरी कॉम, महिला बेडमिंटन में साइना नेहवाल, निशानेबाजी में गगन नारंग और कुश्ती में योगेश्वर दत्त को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 21 लाख रुपए देने का एलान किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इन विजेताओं ने लंदन ऑलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
Leave a Reply