15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद
एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस व प्रशासन चौकस हो गए हैं। आतंकी खतरे और खासकर की हाल ही में हुए पुणे बम कांड के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है। एसएमएस स्टेडियम में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने यहां त्रीस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। जिसके तहत एसएमएस स्टेडियम को त्रीस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।स्टेडियम के अंदर और बाहर आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है। हाल ही में सीएस के नाम भेजे गए धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहती है।
Leave a Reply