सविंधान संशोधन के पक्ष विपक्ष में तैयारियां शुरू
समता आंदोलन समिति ने लम्बी लड़ाई लड़ सुप्रीम कोर्ट से पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करावाया और अब सरकार शातिराई दिखाते हुए संविधान संशोधन की तैयारी में है। इसका गैर आरक्षित वर्ग पर खासा प्रभाव पड़ा है। पदोन्नती में आरक्षण पर केन्द्र सरकार 22 अगस्त को संशोधन विधेयक लाने जा रही है। इस मामले पर आरक्षित और अनारक्षित वर्ग ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां की हैं। समता आंदोलन समिति ने जहां राजस्थान बंद का आह्वान किया है वहीं अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण मंच 22 अगस्त को राजस्थान से करीब पचास हजार कार्यकर्ताओं की रैली दिल्ली ले जा रहा है। एसटीएससी ओबीसी के संयुक्त महासंघ ने 22 अगस्त को फैसला देखने के बाद आंदोलन करने की बात कही है।
Leave a Reply