महिला के जेवर लूटे
जवाहर नगर में लूट की घटना हुई है। लूट का शिकार जवाहर नगर कच्ची बस्ती में रहने वाली महिला है। हालांकि पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस का मानना है कि यह मामला ठगी का हो सकता है लेकिन महिला डांट से बचने या अपनी लापरवाही बताने से बचने के लिए लूट का किस्सा गढ़ रही है। पुलिस को मंजू ने बताया कि कि वो घर जा रही थी, उसी दौरान पार्क में दो युवकों ने चाकू दिखकर उसे धमकाया और गहने छीनकर ले गए।
Leave a Reply