बच्चे को पुलिस ने पीटा
पुलिस से दरियादिली की उम्मीद करना बेकार है। लेकिन यह कहा जाए कि महिला और बच्चों पर भी वो रहम करें, तो इतनी उम्मीद तो उनसे की ही जानी चाहिए। पर जयपुर में रेलवे पुलिस पर छोटे बच्चे की पिटाई का आरोप लगा है। इस कारण एनजीओज अब रेलवे पुलिस के पीछे लग गए हैं। पुलिस ने बच्चे को पर्स चोरी के आरोप में पकड़ा था। इतना ही नहीं जब 12 साल के बच्चे की मां जीआरपी थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी भी पिटाई कर डाली। सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकत्र्ता भी थाने पहुंच गए। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे।
Leave a Reply