मेयरों ने फिर मांगे अधिकार
प्रदेश के मेयर एक बार फिर एक जुट हुए। उन्होंने फिर से अपने अधिकारों की मांग दोहराई। यहां तक कि इस बार तो वो राज्यपाल से ही गुहार लगाने जा पहुंचे। स्टेट मेयर काउंसिल के सदस्यों ने सोमवार शाम राज्यपाल मारग्रेट आल्वा से मुलाकात की। इससे पहले सर्किट हाऊस में काउंसिल की बैठक हुई। इसमें कामकाज को लेकर आ रही समस्याओं पर मंथन हुआ। चेयरपर्सन ज्योति खण्डेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार के सामने प्रदेश के मेयर्स ने अपनी समस्याएं रखी थी। कुछेक को दूर किया गया जबकि जबकि अधिकांश समस्याएं आज भी बरकरार हैं। सभी मेयर एक मत से 74वें संशोधन को पूरे प्रदेश में लागू करना चाहते हैं। इससे किसी भी शहर में पानी, प्रारंभिक शिक्षा, चिकित्सा समेत महत्वपूर्ण विभाग निकायों के अंडर में आ जाएंगे।
Leave a Reply