क्या चलेगा जेटली का जादू?
भारतीय जनता पार्टी में अब कुछ सुधार हो सकेंंगे। आलाकमान जिस तरह से पार्टी की अन्तरकलह को गंभीरता से ले रहा है, उससे तो ऐसी ही उम्मीद की जानी चाहिए। प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी को थामने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली जयपुर आए। जेटली ने भाजपा नेताओं बंद कमरे में एक एक करके बात की और फीडबैक लिया। देखना ये है कि संकटमोचक बना कर भेजे गए जेटली क्या भाजपा में डैमेज कंट्रोल कर पाते हैं या नहीं।
Leave a Reply