खाली हो गए यूनियन दफतर
राजस्थान यूनिवर्सिटी में अपेक्स पद के पदाधिकारियों ने बुधवार दोपहर कार्यालय खाली कर दिए। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी ने अपने परिजनों के हाथ कार्यालय की चाबियां डीएसडब्ल्यू कार्यालय भिजवाई। डीएसडब्ल्यू कर्मचारियों ने अपनी लिस्ट से कार्यालय में सामान का मिलान किया, जो पूरा पाया गया। डीएसडब्ल्यू प्रो.आर.वी.सिंह ने बताया कि छात्रसंघ महासचिव अमित शर्मा ने सोमवार को ही कार्यालय की चाबी भिजवा दी थी। संयुक्त सचिव गौरव सैनी ने भी कार्यालय हैंडओवर कर दिया है । छात्रसंघ उपाध्यक्ष आभा सिंह दोपहर तक कार्यालय की चाबी लेकर नहीं पहुंच सकी थी। डीएसडब्ल्यू डिपार्टमेंट के कर्मचारी उसका इंतजार करते हुए दिखे। गौरतलब है कि मंगलवार को डीएसडब्ल्यू प्रो.आर.वी.सिंह ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने के निर्देश जारी दिए थे। प्रो.सिंह के अनुसार सिंडीकेट में नियम बन चुका है कि नए सेशन में कार्यकाल समाप्त माना जाएगा।
Leave a Reply