मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग परेशान
नेहरू गार्डन में हर रोज लोग मॉर्निंग वॉक को जाते हैं। लेकिन दो चार दिन से यहां लोगों का घूमना मुहाल हो गया है। कारण है मरी हुई मछलियों की गंध। जेडीए की लापरवाही नेहरू गार्डन की मछलियों की जान पर भारी पड़ रही है। पार्क के कुण्ड में मछलियों के मरने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। कुण्ड की सफाई नहीं होने से यहां रोजाना पचास से सौ मछलियां मर रही हैं। कुण्ड में तीन फीट तक मलबा भरा है, जिससे पानी में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी जेडीए के पास है लेकिन लगातार हो रही मछलियों की मौत पर अब तक जेडीए अधिकारियों का ध्यान नहीं गया। लापरवाही का आलम ये है कि अब तक कुण्ड से मरी हुई मछलियों को निकाला तक नहीं गया। यहां मॉर्निंग वॉक पर आने वालों का बदबू से बुरा हाल हो रहा है।
Leave a Reply