दिखने लगा चुनावों का असर
प्रदेश में विधानसभा चुनावों में डेढ़ साल शेष है। ऐसे में शहर के विधायक अब विधायक कोष से विकास कार्य कराने में दिलचस्पी दिखाने लगे है। आमेर विधायक गंगा सहाय शर्मा ने अपने कोष से आमेर विधानसभा क्षेत्र में 70 लाख रुपए खर्च कर विकास कार्य कराने की सहमति कलेक्टर नवीन महाजन को भेजी है। जिसमें इलाके में सड़कों के निर्माण, जर्जर सड़कों की मरम्मत करना, पेयजल इंतजाम, स्कूलों में नए कमरे बनाने व सामुदायिक भवन बनाने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही यह काम अगले छह महीने में कराने को कहा है। ताकि आम जनता को शीघ्र फायदा मिल सके। विधायक के निजी सचिव रवि शर्मा ने बताया कि जनहित के कार्यों के लिए विधायक ने कोष से खर्च करने की मंजूरी दी है।सभी काम आम जनता की मांग व सहमति के बाद मंजूर किए है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो सके।
Leave a Reply