पोली सड़क कार सवार घायल
लोग बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों से हताहत हो रहे हैं और प्रशासन बेखबर है। गुरुवर को ऐसे ही हादसे में एक आदमी घायल हो गया। मॉनसून में रोड कट पर पाबंदी के बाद भी निगम के इलाकों में सड़क खुदाई का काम जारी है। खुदाई के बाद जल्दबाजी में ये गढ्ढ़े मिट्टी और पत्थर से भर तो दिए जाते हैं, लेकिन बरसात आने पर अब ये हादसों का कारण बन रहे हैं। बापू नगर में सुबह एक ऐसे ही हादसे में कार सवार घायल हो गया। यहां हाल ही में अण्डरग्राउण्ड बिजली और टेलिफोन केबल बिछाई गई है। लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं पर सुनने वाला कोई नहीं।
Leave a Reply