राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राज्य विधानसभा के 198 सदस्यों ने वोट डाला। सवेरे दस से शाम पंाच बजे तक हुए मतदान में पहला वोट विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने और सबसे आखिरी वोट राजेन्द्र राठौड़ ने डाला। महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह विश्नोई जेल में बंद होने के कारण वोट नहीं डाल पाए। राज्य विधानसभा में गुरुवार को सुबह से ही विधायकों की चहलकदमी शुरू हो गई थी। सवेरे दस बजे ये विधायक वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए। विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शोखावत ने सबसे पहले वोट डाला। ममता भूपेश ने दूसरे और बीना काक ने तीसरे नम्बर पर वोटिंग की। कांग्रेस के पक्ष में सीपीएम, बसपा, जेडीयू, सपा और करीब दस निर्दलीय विधायक लामबंद दिखे। लिहाजा राजस्थान से प्रणव मुखर्र्जी को संगमा के मुकाबले अधिक वोट मिलने की उम्मीद है।
Leave a Reply