राष्ट्रपति चुनाव कल
प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को दस बजे से पांच बजे के बीच विधानसभा में गोपनीय मतदान होगा। क्रॉस वोटिंग की संभावना से कांग्रेस परेशान है। पहले राज्यसभा चुनावों मे चोट खा चुकी कांग्रेस अब भी असंतोष पर काबू नहीं पा सकी है। कमोबेश यही हाल भाजपा का भी है। यहां भी गुटबाजी कम नहीं। हालांकि दोनों ही पार्टियां अपने वोट सुरक्षित बता कर दूसरे के वोटों में सेंध लगाने का दावा कर रही हैं। राष्ट्रपति चुनावों से एक दिन पहले सत्ता पक्ष के विधायकों की रिहर्सल कराई गई। इस रिहर्सल के बहाने कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस विधायकों के साथ साथ निर्दलीय विधायक भी ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हुए।
Leave a Reply