विधायक सीखेंगे वोट डालना!
राष्ट्रपति चुनाव 19 को हैं। क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए आलाकमान की चेतावनी का असर प्रदेश में दिख गया है। राष्ट्रपति चुनावों से एक दिन पहले बुधवार को विधानसभा में डेमो वोटिंग रखी गई है। कांग्रेस विधायक यहां मतदान का रिहर्सल करेंगे। सोनिया गांधी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि क्रॉस वोटिंग नहीं होनी चाहिए। इसका असर राज्य में दिखा। राज्य में कांग्रेसी विधायक अब बुधवार को डेमो वोटिंग में सीखेंगे कि उन्हें वोट किसे डालना है और कैसे डालना है।
Leave a Reply