सर्वर हैंग, लोग परेशान
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से शनिवार को तत्काल टिकट ले रहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। लोग सर्वर की धीमी गति के कारण परेशान होते रहे, बड़ी मुश्किल से लोगों को टिकट मिल सका। लोगों का कहना है कि रेलवे की नई व्यवस्था से भी तत्काल टिकट व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आया है। रेलवे ने 10 जुलाई से तत्काल टिकट सुबह 10 से 12 बजे तक जारी करने की व्यवस्था लागू की है। वीकेआई निवासी बृजकिशोर को हरिद्वार मेल में जयपुर से रूड़की तक का तत्काल टिकट लेना चाहते थे। उन्होंने सुबह 10 बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोली और तत्काल टिकट के लिए लॉगऑन किया। इसमें बार बार सर्विस डाउन आ रहा था। करीब एक घंटे तक प्रयास करने पर 11 बजे उनको टिकट मिल सका।
Leave a Reply