कलक्टर ने लगाया पौधा
बारिश के साथ शहर में पौधे लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट स्थित कैंडल पार्क में पौधरोपण किया गया। संभागीय आयुक्त मधुकर गुप्ता और जिला कलेक्टर नवीन महाजन ने कल्पवृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पार्क में लगाए गए इन पौधों की देखरेख का जिम्मा जिला प्रशासन संभालेगा। जहां तक कैंडेल पार्क की बात है, जिला कलेक्टर की मंशा है कि आने वाले दिनों में यहां अंडरग्राउंड पार्किंग बने ताकि कलक्ट्रेट में आ रही समस्या से राहत मिले।
Leave a Reply