दादागिरी के राशनकार्ड
अशोक लाहोटी विधायक प्रताप सिंह खाचारियावास से नाराज हैं। इसलिए नहीं कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में लाहोटी को हराया था बल्कि इसलिए कि विधायक महोदय अपने प्रभाव से मनचाहे तरीके से राशनकार्ड बनवा रहे हैं। अशोक लाहोटी का आरोप है कि खाचरियावास ने डीएसओ की मदद से सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में चार हजार फॉर्म सेक्टर वार्डन की मोहर और क्रमांक नंबर के बिना ही बंटवा दिए। उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि वोटों की राजनीति में बांग्लादेशियों के राशन कार्ड भी बनवाए जा रहे हैं।
Leave a Reply