बैंककर्मी करेंगे हड़ताल
25 और 26 जुलाई को देश के दस लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर उतरेंगे। इस संबंध में रविवार को आयोजित अधिवेशन में बैंक ऑफ इंडिया एम्पलाईज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने इस हड़ताल को सफल बनाने की चर्चा की। बैंककर्मियों ने बैंकों में आउटर्सोसिंग बंद कर तुरंत खाली पड़े पदों को भरने की मांग की। अधिवेशन में प्रमुख वक्ता के तौर पर पहुचे एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटाचलन ने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में केन्द्र सरकार आमजन के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है।
Leave a Reply