नागपंचमी पर मंदिरों में पूजा
नागपंचमी का खासा महत्व है। इस दिन नाग नागिन की पूजा होती है। सपेरे गली गली डोल कर लोगों का काम आसान कर देते हैं। लेकिन इस बार नागपंचमी कुछ फीकी ही रही। वन विभाग की सख्ती के डर से सपेरे नदारद रहे, जिससे लोगों को सांप ही नहीं मिले। फोरेस्ट डिपार्टमेंट की टोलियां शहर भर में सक्रिय रही। इसकी खबर सपेरों को पहले से ही थी सो वो गायब ही रहे। यहां तक की जंतर मंतर पर अक्सर दिख जाने वाला सपेरा भी नजर नहीं आया। ऐसे में लोगों ने मंदिरों में सर्प मूर्तियों, धातु के नाग-नागिनों को पूज कर नागपंचमी मनाई।
Leave a Reply