किसानों के खिले चेहरे
अभी एक दो बारिश से ही हमारे मन खुश हो रहे हैं। लेकिन यदि आप ये सोच रहे हैं कि पूरा सावन जमकर बरसेगा तो थोड़ा रुकिए। दिल्ली के मौसम विशेषज्ञों की ताजा भविष्यवाणी सुनिए। उनके अनुसार अल नैनो का असर राज्य के मॉनसून पर भी पड़ सकता है। वहीं सावन के दस्तक देते ही इंद्रदेव मेहरबान हुए और आसमां में टकटकी लगाए किसानों के चेहरे खिल पड़े। बरसात के साथ ही सूने पड़े खेतों में रौनक लौट आई और खेतों में हल चलने लगे हैं। फिलहाल किसान बाजरे की बुवाई में जुटे हैं। एक-दो अच्छी बारिश होने के बाद ग्वार और दलहन की बिजाई होगी। कृषि विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
Leave a Reply