ढह गई इमारत
मानसून की झमाझम से पहले कुछ ही मिनट की बूंदाबादी से राजस्थान यूनिवर्सिटी की एक इमारत का एक हिस्सा गुरूवार को भरभरा कर ढह गई। यूनिवर्सिटी के विज्ञान भवन के इस हिस्से हिस्से के एकाएक ढहने से कैम्पस में अफरा-तफरी मच गई। विश्वविद्यालय के हॉस्टलर्स एवं आसपास के सैंकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सुबह-सुबह हुए इस हादसे में विद्यार्थियों व स्टाफ के भवन में न होने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, हादसे में किसी के भी हताहत नहीं होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तीन मंजिला यह इमारत 40 साल पुरानी है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक गिरी इमारत के नीचे लाखों के उपकरण दबे होने की आशंका है। फिलहाल, इमारत की बिजली काट दी गई है और किसी को भी बिल्डिंग के आस-पास आने नहीं दिया जा रहा है।
Leave a Reply