राज्य ने बनाया रिकॉर्ड
पहली बार राज्य में बम्पर तौर पर गेहूं की खरीद हुई है। राज्य सरकार इससे उत्साहित है। हालांकि पडौसी राज्यों के मुकाबले यह बहुत कम है लेकिन अब तक के राज्य के इतिहास में तो रिकॉर्ड कायम हुआ ही है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर बीस लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य लगभग पूरा हो गया। प्रदेश सरकार ने 318 खरीद केन्द्र खोलकर एमएसपी पर इस बार साढ़े 19 लाख टन गेहूं खरीदा, जो कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ है। पिछले साल साढ़े 13 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। सबसे अधिक गंगानगर में करीब दस लाख टन गेहूं खरीदा गया है। 100 रुपए बोनस देने पर किसानों ने इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में रुचि दिखाई। कृषि विभाग के मुताबिक रबी सीजन में प्रदेश में करीब 84 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ।
Leave a Reply