पारे ने रुलाया
मॉनसून की झड़ी लगने के समय प्रदेशवासी पसीने पूछने को घर या ऑफिस में दुबके रहने का मजबूर हैं। कारण है आसमान से बरसती आग। रविवार को शहर भी की सड़कें सूनी दिखाई दीं। कारण था तेज गर्मी। बीते सालों का रिकॉर्ड देखें तो जुलाई की शुरुआत कभी इतनी गर्म नहीं रही। रविवार को तापमान 43.5 पहुंच गया जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक था। लोगों को उम्मीद है अब जल्दी बारिश आवे और गमी्र से राहत मिले। मौसम विभाग ने इस हफ्ते और गर्मी बढऩे के संकेत दिए हैं।
Leave a Reply