जयपुर में भी पोस्टर
फेसबुक पर और अखबारों में नरेन्द्र मोदी का सास बना पोस्टर छाया हुआ है। यही नहीं ये भाजपा मुख्यालय के बाहर और बड़ी चौपड़ पर भी देखा जा सकता है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेता संजय जोशी के बीच चल रहा विवाद अब राजस्थान तक आ पहुंचा है। जयपुर में बीजेपी कार्यालय के बाहर और बड़ी चौपड़ पर मोदी जोशी विवाद से जुड़े पोस्टर नजर आए। ये पोस्टर देर रात किसी ने यहां लगा दिए। सुबह जब इसकी जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को मिली तो आनन फानन में पोस्टर हटाए। कहीं कही अभी भी दीवारों पर ये पोस्टर चस्पा हैं। पोस्टर में ‘पहले जोशी फिर मोदी का स्लोगन लिखा है।
Leave a Reply