सबसे बड़ा रुपया का मंचन शनिवार को
मशहूर अफसानानिगार कृष्ण चन्दर की कहानी पर आधारित नाटक ‘सबसे बड़ा रुपया का मंचन शनिवार तीस जून को शाम सात बजे रवीन्द्र मंच पेक्षागृह में होगा। रवीन्द्र मंच सोसायटी और पीपूल्स मीडिया थिएटर द्वारा आयोजित तीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला में यह नाटक तैयार किया गया है। कार्यशाला के निदेशक व पीएमटी के अध्यक्ष वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक राही ने बताया कि सुनील शर्मा निर्देशित इस नाटक में विवेक महर्षि, विजय पाल, हिमांशु राय, योगेन्द्र महावर, आशीष, मरगूब अहमद पटेल, रितिका महावर, शकूर खान, जय, मार्क, ताराचंद और कमलेश सहित करीब एक दर्जन कलाकार अभिनय करेंगे। नाटक के सहायक निर्देशक विक्रम राठौड़ हैं। नाटक में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रुति मंडल के सचिव सुधांशु पांडे और वरिष्ठ उद्घोषक अनंत व्यास होंगे।
Leave a Reply