मंत्री ने किया अपना बचाव
अवैध खनन पर प्रदेश सरकार पर अंगुलियां उठी हुई हैं। कभी हाईकोर्ट लताड़ लगता है तो कभी अभियान चला कर सख्ती बरती जाती है। वहीं अब खान मंत्री ने अपना, सरकार का और विभाग का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोशियली ऑर्गेनाईज्ड क्रॉईम की तरह अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन को कांग्रेस के किसी नेता ने कभी भी संरक्षण नहीं दिया है। यह कहना है, खान मंत्री राजेन्द्र पारीक का। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए मिनरल्स प्रोटेक्शन फोर्स का गठन करेगी जिसमें एक हजार सुरक्षाकर्मी होंगे। विभागों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।
Leave a Reply