भामाशाहों का हुआ सम्मान
एक बार फिर भामाशाहों का सम्मान हुआ। ये वो दिलदार हैं जो बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार को दान देते हैं। हालांकि सरकार की नियम सख्ताई का खमियाजा भी देखने को मिल गया। दान राशि बढ़ाने के कारण भामाशाहों की संख्या घट गई। राज्य स्तरीय भामाशाह-प्रेरक सम्मान समारोह बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ। इस साल सरकारी स्कूलों के लिए लगभग 7 करोड़ 65 लाख रुपए का दान देने वाले 23 दानदाता और उन्हें प्रेरित करने वाले 5 प्रेरकों को सम्मानित किया गया।
Leave a Reply