वाहन चोर पकड़े
बजाज नगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पकड़ा है। ये गिरोह मौसम के हिसाब से चोरी करता है। गर्मी का फायदा उठाकर सुनसान इलाकों से बाइक चोरी करता था ये गिरोह। ये गिरोह जानता था कि तपती दोपहरी में लोग कम ही बाहर निकलते हैं। इसका फायदा ये उठाते थे। शातिर इतने थे कि तीन चोर एक बाइक पर जाते थे। कहीं भी सुनसान जगह देख दो बाइक चुराकर चंपत हो जाते थे। खतरा होने पर अपने साथी की बाइक का इस्तेमाल कर फरार हो जाते थे। करीब आधा दर्जन थाना इलाकों से इस गिरोह ने फोर व्हीलर सहित करीब बीस मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया है। गिरोह के सरगना संजय मीणा, निरंजन मीणा और जीतराम कुमावत को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद हुई हैं।
Leave a Reply