सीएम को पोस्टकार्ड
अपनी मांगों को लेकर जयपुर शहर के ऑटो चालकों ने अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पोस्टकार्ड भेजेंगे। इसके तहत सीएम को पांच हजार से भी ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं। इनमें चालकों ने नए ऑटो परमिट पर रोक लगाने और पुराने परमिट को ही रिन्यू करने की मांग की है। साथ ही ऑटो पार्किंग के लिए जगह दिए जाने की मांग की है। चालकों का कहना है कि परिवहन मंत्री ने इस संबंध में आश्वासन तो दिया, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
Leave a Reply