फिर हुआ गैस रिसाव
पांच्यावाला में मामला शांत नहीं हुआ। अभी सोमवार रात की दहशत लोगों के चेहरे से हटी भी नहीं थी कि मंगलवार की सुबह फिर से यहां गैस रिसाव हो गया और यहां खासी अफरा तफरी मच गई। अमोनिया से भरे टैंक में ही दोबारा से रिसवा हुआ। भागादौड़ी में लोग घर छोड़कर भागे। प्रशासन ने पूरा इलाका खाली करवाया। सोमवार रात को सिलेंडर का वॉल्व टूटने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था। जिससे लगभग पूरी रात ही प्रशासन को यहां राहत कार्य करने पड़े थे। इलाके के लोगों की पूरी रात जाग कर ही बीती थी।
Leave a Reply