मिल गए पट्टे
जेडीए के जन सुविधा केन्द्र में शुक्रवार को खासी चहल पहल रही। यहां उन सोलह परिवारों को भूखंड मिला जो कब से मुआवजे की राह तलाश रहे थे। मेट्रो प्रोजेक्ट की जद में आ रहे वैद्य वाटिका के प्रभावित परिवारों को स्वेज फार्म में भूखण्ड आबंटित किए जाएंगे। शुक्रवार को इन परिवारों को मुआवजे में दिए जाने वाले भूखण्डों की लॉटरी निकालकर आबंटन पत्र जारी किए गए। जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में निकाली गई इस लॉटरी में प्रभावित परिवार शामिल हुए।
Leave a Reply