बस हादसा, चार की मौत
गुरुवार की सुबह कुछ अच्छी नहीं रही। भक्तों की एक बस का एक्सीडेंट हो गया जिससे चार की मौत हो गई। वैष्णो देवी से लौट रहे जयपुर के दर्शनार्थियों की बस गुरुवार सुबह सड़क पर खड़े ट्रोले में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 घायल हो गए। जिन्हें पहले स्थानीय चिकित्सालय और बाद में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आधा दर्जन घायलों की हालत गंभीर है। मरने वालों में बनीपार्क निवासी पुष्पा, अजमेर रोड निवासी विजय कुमार, गुर्जर की थड़ी निवासी मोहित गुर्जर और शिल्प कॉलोनी निवासी भगत सिंह है। हादसा चूरू में सरदार शहर के पास भानीपुर थाना इलाके में हुआ। उस वक्त बस की गति ज्यादा थी और चालक को झपकी आ गई थी।
Leave a Reply