7 अधिकारियों को तबादले
सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों को इधर उधर किया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को सात आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। जेडीए सचिव राजन विशाल को जिला कलक्टर जालौर लगाया है। मुक्तानंद अग्रवाल टोंक और वैभव गालरिया अजमेर कलक्टर होंगे। भास्कर आत्माराम सावंत को राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद में कमिश्नर, वीनू गुप्ता को स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा के प्रिंसिपल सेक्रेट्री लगाया गया है। वहीं राकेश श्रीवास्तव अब टूरिज्म कमिश्नर और प्रिंसिपल सेक्रेट्री होंगे। रोहित आर ब्रांडन को हरीशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान यानी का ओटिस का निदेशक एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव लगाया गया है।
Leave a Reply