मॉकड्रिल से थमी लोगों की सांसे
बुधवार को जयपुर एयपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। लोगों सन्न रह गए जब एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैली। बाद में जब पता चला कि यह सालाना मोकड्रिल के तहत सुरक्षा व्यवस्था जांची जा रही है, तब लोगों ने राहत की सांस ली। जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस ने लोगों और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाल बम की खोज शुरू की। राजस्थान बम डिटेक्शन डिस्पॉजेबल स्क्वॉर्ड ने एयरपोर्ट की पूरी छानबीन की। एक घंटे तक चली ये कार्रवाई असल में मॉकड्रिल थी। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन की ओर से साल में एक बार सभी एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल किया जाता है। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
Leave a Reply