पर्यटक गिरफ्तार
बार बार विदेशी पर्यटकों की लापरवाही पुलिस के लिए खासी मशक्कत करा देती है। हिन्दुस्तान में सैटेलाइट फोन इस्तेमाल की इजाजत नहीं होने के बाद भी विदेशी पर्यटक प्रोटोकॉल तोड़ते हैं। आदर्श नगर थाना पुलिस ने होटल रमाडा से विदेशी युवक के पास से सैटेलाइट फोन जप्त किया है। यह फोन स्लोवेकिया के पीटर हैगर के पास से बरामद हुआ है। युवक पर बिना अनुमति के फोन रखने और उसे काम में लेने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply