बंगारु लक्ष्मण जैसी ही है पूरी भाजपा
रक्षा सौदे के लिए रिश्वत लेने वाले बंगारु लक्ष्मण के उपर आरोप सिद्ध होने के बाद अब कांग्रेस का मुददा मिल गया है। प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा को आडे हाथ लिया है। कांग्रेस के अनुसार भाजपा का चरित्र ऐसा ही है, जो अब आम जनता के सामने आ गया है। यहां प्रेदश कांग्रेस कार्यालय से जारी एक बयान में प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि भाजपा इस केस के जरिए आम आदमी के सामने आ गई है। इनकें वरिष्ठ नेता ने घूस ली थी यह अब साबित हो गया है। अब भाजपा को शुचिता का दंभ भरना बंद कर देना चाहिए।
Leave a Reply