शेखाजी को याद किया
महाराव शेखा संस्थान की ओर से आज शेखाजी सर्किल पर महाराव शेखाजी का 534वां निर्वाण दिवस मनाया गया। इसके साथ ही संस्थान ने स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की दूसरी पुण्यतिथि भी मनाई। इस अवसर पर संस्थान की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें राजपूत समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचने वाले राजस्थान के एक मात्र राजनेता को लोगों ने याद किया। यहां शेखावत से जुडे संस्मरण भी लोगों ने सुनाए।
Leave a Reply