राजस्थान दिवस की धूम
30 मार्च, यानी की राजस्थान दिवस। आन बान शान की इस धरती का जन्मदिन आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी आयोजनों के साथ साथ लोगों ने अपने स्तर पर भी देश के इस सबसे बडे प्रदेश का जन्मदिन मनाया। पूरा प्रदेश 63 वां राजस्थान दिवस मना रहा है। इस मौके पर पूरे राज्य में जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रमों की श्रंखला में जहां जवाहर कला केंद्र में यात्री थिएटर की ओर से नाटक चिंता छोड़ो चिंतामणि का मंचन किया गयां। जवाहर कला केन्द्र में पिछले चार दिनों से नाटय समारोह चल रहा है। रामबाग पोलो ग्राउंड में तीन दिनों से काइट फेस्टिवल की धूम है जिसमें विदेशी पर्यटक तरह तरह की पतंगे उडा रहे हैं। सबसे आकर्षक कार्यक्रम जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में हुआ, जहां राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में करीब 450 कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुति हुई। पहली बार एक मंच पर 450 कलाकार राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों का लोकसंगीत प्रस्तुत करते नजर आए।
Leave a Reply